RRB Paramedical Staff Recruitment: पैरामेडिकल में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स…

जॉब डेस्क। रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल कैटेगरी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के तहत नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, डायलिसिस टैक्निशियन, मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर एक्सरे टेक्नीशियन आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 434 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो 09 अगस्त से एक्टिव हो जाएगी। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर भी विजिट कर सकते हैं।

पद संबंधित विविरण

  • नर्सिंग सुपरिटेंडेंट- 272 पद
  • डायलिसिस टैक्निशियन- 4 पद
  • मलेरिया इंस्पेक्टर- 33 पद
  • फार्मासिस्ट- 105 पद
  • रेडियोग्राफर एक्सरे टेक्नीशियन- 4 पद
  • ईसीजी टेक्निशियन- 4 पद
  • लैब असिस्टेंट ग्रेड-II- 12 पद

आयु-सीमा

विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि पदानुसार निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतम आयु 18, 19 और 20 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही पदानुसार अधिकतम आयु 33, 35 और 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

इतना मिलेगा वेतनमान

पैरामेडिकल कैटेगरी में विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा। नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 44,900 रुपये, डायलिसिस टैक्निशियन के पद पर चयनित उम्मीदवार को 35,400 रुपये, मलेरिया इंस्पेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 35,400 रुपये, फार्मासिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवार को 29,200 रुपये, रेडियोग्राफर एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर चयनित उम्मीदवार को 29,200 रुपये, ईसीजी टेक्निशियन के पद पर चयनित उम्मीदवार को 25,500 रुपये और लैब असिस्टेंट ग्रेड-II के पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 21,700 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

error: Content is protected !!