नई दिल्ली. 8 नवंबर, 2016 का दिन तो याद ही होगा. रात 8 बजे 500 और 1000 रुपये की नोट बंद करने का ऐलान होते ही देशभर में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए थे. करीब 7 साल बाद रिजर्व बैंक ने एक बार फिर वैसा ही ऐलान किया और इस बार 2000 रुपये की नोट बंद कर दी. अब सुनने में आ रहा कि 1000 रुपये की नोट दोबारा वापस आ रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बात छिड़ी तो रिजर्व बैंक ने खुद सामने आकर सबकुछ बता दिया है.
दरअसल, 2000 रुपये की नोट को चलन से बाहर करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 सितंबर, 2023 तक का समय दिया था. तय डेडलाइन तक 87 फीसदी करेंसी वापस बैंकों में जा चुकी है, लेकिन अब भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के 2000 के नोट मार्केट में हैं. हालांकि, अब इनकी वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है. इसका मतलब है कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, उसका लेनदेन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
RBI is not in consideration of the re-introduction of Rs 1000 note: Sources
— ANI (@ANI) October 20, 2023
कब आएगा 1000 का नोट
सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर तमाम यूजर्स ने अनुमान जताया है. कई ने तो दावे तक कर डाले कि 2000 की नोट बंद होने के बाद जल्द ही 1000 रुपये की करेंसी सिस्टम में आने वाली है. हालांकि, इस पर रिजर्व बैंक ने दो टूक जवाब दिया है कि 1000 रुपये की नोट को दोबारा लाने का कोई प्लान नहीं है. न ही इसे लेकर भविष्य में कोई योजना है.