बाजार में वापस आने वाला है 1000 का नोट ! RBI कर रही है प्लानिंग, जानिए क्या है सच्चाई ?

RBI on 1000 Rs Note : क्या 1000 रुपये का नोट वापस आने वाला है? आरबीआई क्या योजना बना रही है ? सरकार की मंशा क्या है? आइए आपको बताते हैं इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई. दरअसल, कल आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोटों को लेकर अपडेट दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि 30 सितंबर तक 87 फीसदी नोट वापस आ गए. फिलहाल बाजार में 10,000 करोड़ रुपये के नोट चल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उठाया जा रहा ये सवाल

इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या हम 1000 रुपये का नोट वापस देख सकते हैं? क्योंकि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बाजार में करेंसी का फ्लो कम हो गया है.

अगर आप 1000 रुपये के नोट के सवाल का जवाब देंगे तो इसका सीधा जवाब ‘नहीं’ है. 1000 रुपये के नोट वापस लाने की आरबीआई या सरकार की कोई योजना नहीं है. इसके लिए ‘X’ पर पोस्ट कर जानकारी दी गई कि सरकार या RBI ऐसी किसी योजना पर काम नहीं कर रही है. जिसमें 1000 रुपये के नोट को दोबारा बाजार में लाया जाना चाहिए.

बाजार में मुद्रा का प्रवाह भी अच्छा है. क्योंकि सरकार ने अच्छी खासी मात्रा में 500 के नोट छापे थे और फिर 2000 के नोट वापस ले लिए थे। इसलिए ऐसी फर्जी खबरों से दूर रहें और अगर कोई आपको ये खबर बताता है तो उसे सही जानकारी दें.

रुपये की स्थिति को लेकर आरबीआई ने कहा कि हम रुपये पर नजर बनाये हुए हैं. वैश्विक हालात के चलते रुपये की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हम रुपये के मूल्य को स्थिर रखने की पूरी कोशिश करते हैं. जिसके लिए सरकार और आरबीआई मिलकर काम कर रहे हैं. इसका असर आने वाले समय में देखने को मिल सकता है.

error: Content is protected !!