रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंगलवार से तीन दिन तक राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत दौरे पर रहेंगे. वे रात करीब 8 बजे रायपुर पहुचेंगे. छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वह हिंदू सम्मेलन, युवा संवाद और सद्भावना बैठक जैसे आयोजनों में हिस्सा लेंगे. जहां संगठन की विचारधारा, सामाजिक दायित्व और युवाओं की सक्रिय भूमिका पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
31 दिसंबर को हिंदू सम्मेलन का आयोजन
31 दिसंबर को मोहन भागवत रायपुर जिले के अभनपुर स्थित सोनपैरी गांव में असंग देव कबीर आश्रम में आयोजित हिंदू सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय संत गुरुदेव असंग मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम दस एकड़ में किया जा रहा है. प्रदेश भर से हिंदू समाज के लगभग 30,000 लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए विशाल डोम तैयार किया गया है.
एम्स में होगा युवा संवाद
31 दिसंबर को हिंदू सम्मेलन से पहले सुबह को 9 से 12 बजे तक एम्स में युवा संवाद का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भी डॉ. मोहन भागवत रहेंगे. इस कार्यक्रम के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए, व्यापारी सहित कई वर्गों के करीब दो हजार युवाओं को बुलाया गया है. आरएसएस जनवरी में प्रदेश भर में युवा सम्मेलन आयोजित करेगा, यह इसी कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
नए साल के पहले दिन सद्भावना बैठक में भागवत होंगे शामिल
नए साल के पहले ही दिन एक जनवरी को राम मंदिर में सामाजिक सुद्धाभावना बैठक आयोजित की गई है. सुबह को 9 से 12 बजे तक होनी वाली बैठक में डॉ. मोहन भागवत रहेंगे. इस बैठक में सभी समाज के प्रदेश प्रमुखों को बुलाया गया है. बैठक में सामाजिक विषयों पर ही चर्चा होगी.

