भगवाध्वज के साथ आरएसएस का पथसंचलन

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। सनातन धर्म के प्रतीक भगवाध्वज के साथ आज अपराह्न साढ़े तीन बजे से शहर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन हो रहा है। म्यूनिसिपल स्कूल मैदान से आरएसएस के गणवेश में लाठी व भगवा ध्वज लेकर संघ कार्यकर्ता जमातपारा रोड, दुर्गा मंदिर रोड, बालगोविंद चौक,बसंतपुर थाना चौक होते हुए सदर बाजार पहुंचेगा। वहां से कामठी लाइन, शनि मंदिर रोड, गुडाखू लाइन, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक फिर महावीर चौक होते हुए वापस म्यूनिसिपल स्कूल मैदान पहुंचेगा जहां पथ संचलन समाप्त हो जाएगा। संघ से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष संघ का पथ संचलन विजयादशमी पर्व पर नही हो सका,लेकिन विजयादशमी के नाम से पथ संचलन पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अलग अलग शहरों में अलग अलग दिन हो रहा है। कल गंडई में हुआ जिसमें 300 स्वयं सेवक शामिल हुए थे। इससे पहले खैरागढ़ में निकला था और आज संस्कारधानी राजनांदगांव में पथ संचलन हो रहा है। इस तरह पूरे प्रदेश में दो लाख स्वयं सेवक पथ संचलन करेंगे।

error: Content is protected !!