UP में कानून का राज और सुरक्षा की गारंटी – मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा, पहले गरीबों की संपत्ति और उनकी जमीनों पर कोई भी गुंडा, माफिया या सत्ताधारी दल का व्यक्ति जबरन कब्जा कर लेता था. आज उत्तर प्रदेश अराजकता से मुक्त हो गया है, प्रदेश में अब कानून का राज है, सुरक्षा की गारंटी है.

योगी ने कहा, माफिया पहले गुंडा टैक्स मांगते थे, आज अपनी जान की भीख मांग रहे हैं. मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए ‘डबल इंजन’ की सरकार की ओर से किए गए विकास कार्य गिनाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष की पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तर प्रदेश की पहचान बदल दी थी, लेकिन अब चारों तरफ खुशहाली है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री योगी निकले हुए हैं.

error: Content is protected !!