डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, जानिए कितने पैसे में हुआ बंद ?

Rupees Record All Time Law: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले इसमें 35 पैसे की गिरावट आई और यह अब तक के सबसे निचले स्तर 83.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले 13 दिसंबर 2023 को डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सबसे निचले स्तर 83.40 पर बंद हुआ था.

कमजोर यूरो और पाउंड के कारण अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ. डॉलर की मजबूती के साथ-साथ चीनी युआन की गिरावट से रुपये पर दबाव पड़ा। इसके अलावा बाजार में डॉलर की कमी है, जिसका असर रुपये पर भी पड़ा है. वहीं, रॉयटर्स ने व्यापारियों के हवाले से कहा कि सत्र के अंत के दौरान विदेशी चीनी युआन में गिरावट और आक्रामक स्थानीय डॉलर की मांग के कारण भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.

इंट्राडे में भी रुपया सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया इंट्रा-डे के निचले स्तर 83.52 पर पहुंच गया. पिछले गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. वहीं, इससे पहले बुधवार को रुपया 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

अब तक 1.22% कमजोर रुपया

चालू वित्त वर्ष (2023-24) में रुपया करीब 1.22% कमजोर हुआ है. वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत में रुपया 82.39 रुपये प्रति डॉलर पर था, जो अब घटकर 83.48 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया है.

error: Content is protected !!