खेर्सोन पर रूस का पूरी तरह कब्जा, खारकीव में हर ओर तबाही के निशान, कीव में भी हो रहे हैं धमाके

यूक्रेन के शहरों पर रूसी सेना के हमले अब और तेज होते जा रहे हैं. अब खबर आई है कि चेर्निहाइव के तेल डिपो पर रूसी सैनिकों ने हमला कर दिया है. मिसाइल हमले से तेल डिपो में भयंकर आग लग गई है, जिसके बाद धुएं के गुबार दूर दूर तक देखे जा सकते हैं.
कीव पर हवाई हमले का सायरन बजा

कीव की तरफ रूसी सेना तेजी से बढ़ रही है. आज सुबह से ही कीव पर हवाई हमले का सायरन बज रहा है. कीव में कई ठिकानों पर धमाके भी हुए हैं. अब जमीन के रास्ते रूसी फौज आगे बढ़ रही है.

शीतकालीन पैरालंपिक में रूस और बेलारूस के एथलीटों पर लगा बैन

युक्रेन पर रूसी सेना के हमलों के बाद अन्तरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (IPC) ने बड़ा फैसला किया है. अन्तरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति ने शीतकालीन पैरालंपिक (Beijing 2022 Paralympics) में रूस और बेलारूस के एथलीटों पर बैन लगा दिया है. आईपीसी ने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदला, क्योंकि इससे पहले बुधवार को उसने कहा था कि खेलों में रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ियों के रूप भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें वे अपने देश के नाम और ध्वज का उपयोग नहीं कर सकते थे.

error: Content is protected !!