रूस ने दिया भारत को स्पेशल ऑफर! जंग के बीच विदेश मंत्री लावरोव की खास पेशकश

नई दिल्ली: भारत में तेल की सप्लाई बढ़ाने के लिए रूस ने अब एक स्पेशल ऑफर दिया है. रूस, यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले वाली कीमतों पर 35 डॉलर प्रति बैरल की छूट भारत को देने की पेशकश कर रहा है. इस ऑफर को हाल ही में दिल्ली आए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने पेश किया है.

रूसी विदेश मंत्री ने की भारत की तारीफ 

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव गुरुवार देर रात चीन से दिल्ली पहुंचे. लावरोव ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) के साथ एक बैठक के दौरान अपनी शुरुआती चर्चा में कहा, ‘हम इस बात की सराहना करते हैं कि भारत इस स्थिति को पूरी तरह से तथ्यों में ले रहा है, न कि केवल एकतरफा तरीके से.’

रुपया-रूबल मैकेनिज्म पर हो रहा काम

युद्ध के कारण यूक्रेन से आपूर्ति बंद होने के बाद भारत ने रूस से रिकॉर्ड महंगे दाम पर सूरजमुखी तेल खरीदने का कॉन्ट्रेक्ट भी किया है. इसने मास्को की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों से परहेज किया है और अपने पुराने और विषम परिस्थियों वाले मित्र और हथियारों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता से रूसी तेल खरीदना जारी रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और रूस व्यापार को सुविधाजनक बनाने और रूसी बैंकों पर पश्चिमी प्रतिबंधों को दूर करने के लिए एक रुपया-रूबल मैकेनिज्म पर काम कर रहे हैं.

error: Content is protected !!