रूस के भीषण मिसाइल अटैक से दहला कीव, 8 लोगों की मौत, 24 घायल

 

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों पर भीषण मिसाइल हमले किए हैं. कीव पर कम से कम चार मिसाइलों गिरी हैं. साथ ही अन्य यूक्रेनी शहरों पर भी रूसी मिसाइल हमले हुए हैं.

कीव. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों पर भीषण मिसाइल हमले किए हैं. कीव पर कम से कम चार मिसाइलों गिरी हैं. साथ ही अन्य यूक्रेनी शहरों पर भी रूसी मिसाइल हमले हुए हैं. पूरे यूक्रेन में रूस के बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले के कारण बेसमेंट में सुरक्षा के लिए पहुंचे बच्चे यूक्रेन का राष्ट्रगान गा रहे हैं. खबरों में कहा गया है कि कीव में 8 नागरिकों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं. इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि देश भर के शहरों में कई हमलों में लोगों की मौत होने का सूचना है और कई लोग घायल हुए हैं.

यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज्नी ने कहा कि यूक्रेन पर सुबह से 75 रॉकेट दागे गए. उनमें से 41 ने हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है. जबकि यूक्रेन की राजधानी कीव पर सोमवार की सुबह कम से कम चार मिसाइलों के गिरने की खबर है. इससे पहले जापोरिज्जिया और बंदरगाह शहर मायकोलाइव पर रूस ने मिसाइलों से हमला किया था. बताया जा रहा है कि आज सुबह यूक्रेन में हुए हमलों के बाद हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जबकि यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र ल्वीव में ऊर्जा सुविधाओं सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर रूस ने मिसाइल हमले किए.
यूक्रेन में शहरों पर रूस के मिसाइल हमलों को व्यापक रूप से व्लादिमीर पुतिन की क्रीमिया के पुल पर हुए विस्फोट की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है. जंग में अपने हो रहे नुकसान को रोकने में असमर्थ पुतिन ने शायद अब आम यूक्रेनी जनता को आतंकित करने और मारने का रास्ता चुना है. रूस सात महीने पुरानी जंग में हो रही अपनी हार को मानने के लिए तैयार नहीं है. क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले पुल पर हुए घातक विस्फोट के लिए मास्को ने यूक्रेन को दोषी ठहराया था. इसके एक दिन बाद यूक्रेन के शहरों पर भीषण मिसाइल हमले शुरू किए गए.

error: Content is protected !!