चीन को लेकर राहुल गांधी के बयान पर एस जयशंकर का तंज, कहा…..!

LAC पर अब तक की सबसे बड़ी सैन्य तैनाती

नई दिल्‍ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने चीन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के बयान पर तंज कसा. जयशंकर ने कहा कि भारतीय सेना राहुल गांधी के आदेश पर एलएसी पर नहीं है. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सरकार सो रही है.’ इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत ने चीनी तैनाती का मुकाबला करने के लिए एलएसी पर अब तक की सबसे बड़ी तैनाती की है, जिसे 2020 के बाद से बढ़ाया गया था.

वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सेना को एलएसी में एकतरफा परिवर्तन के किसी भी प्रयास का मुकाबला करने के लिए तैनात किया गया है, जो कि भारतीय सेना की प्रतिबद्धता है. अगर हम इनकार कर रहे थे, तो सेना को वहां तैनात नहीं किया जाएगा.’ सीमा पर सैनिकों की बढ़ी संख्या को तैनात करने के भारत के रुख का बचाव करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत किसी भी देश को एलएसी की यथास्थिति को एकतरफा बदलने की अनुमति नहीं देगा.

चीन युद्ध की तैयारी कर रहा
विदेश मंत्री की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दोनों देश अरुणाचल के तवांग में 9 दिसंबर की झड़प के बाद गतिरोध में लगे हुए हैं. इस बीच राहुल गांधी ने पहले कहा था कि चीन युद्ध की तैयार कर रहा है और भारत सरकार सो रही है. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि मैं चीन के खतरे को बहुत स्पष्ट रूप से देख सकता हूं. मैं पिछले दो-तीन साल से इस पर स्पष्ट हूं, लेकिन सरकार इसे छिपाने और नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. इस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही नजरअंदाज किया जा सकता है. अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में अपनी पूरी आक्रामक तैयारी के चलते भारत सरकार सोई हुई है.’
पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने कहा सरकार यह सुनना नहीं चाहती लेकिन उनकी (चीन की) तैयारी जारी है. तैयारी युद्ध की है. यह आक्रमण के लिए नहीं, बल्कि युद्ध के लिए है. यदि आप उनके हथियार पैटर्न को देखें, तो वे क्या कर रहे हैं- वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. हमारी सरकार इसे छुपाती है और इसे स्वीकार करने में सक्षम नहीं है. ‘

error: Content is protected !!