राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सीमा क्षेत्रों में चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट में वाहन सहित साड़ी और कपड़ा से भरे 107 प्लास्टिक की बोरी जब्त की गई है। चुनाव आयोग द्वारा गठित एसएसटी व एफएसटी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब परिवहन, नकदी व अन्य वस्तुओं पर जिले की अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निगरानी के लिए गठित एसएसटी व एफएसटी दल द्वारा छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन सहित साड़ी व कपड़ा से भरी 107 प्लास्टिक की बोरियों को जब्त किया गया।
छुरिया थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान महिंद्रा ट्रेव्लस बस में चालक विनय कुर्रे द्वारा प्लास्टिक की बोरियों मेें साड़ी व कपड़ा भर कर ग्रामीण मार्ग अंतर्राज्यीय सीमा से परिवहन करते पकड़ा गया। टीम द्वारा चालक को सामानों का बिल पेश करने कहा गया। चालक ने पेश किए गए 74 नग बिल मेें से 58 बिल में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम 1462 एवं 16 नगर बिल में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमव्ही 1462 लेख होना त्रुटिपूर्ण पाया गया।
यात्री वाहन में भारी मात्रा में माल परिवहन करना तथा विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने की आशंका होने पर बस सहित साड़ी व कपड़ा से भरी 107 बोरी को धारा 102 अंतर्गत जब्त किया गया। टीम द्वारा जब्त यात्री वाहन एवं साड़ी को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना छुरिया को सौंप दिया गया है।