बुलंदशहर. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक किशोरी की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी की बुआ शम्मो का कहना है कि साहिल ने जो कुछ किया है, उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए. बुआ ने कहा कि चाहे उसे मारो, पीटो या फिर उसे फांसी दे दो. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साहिल नामक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी की चाकू से 20 से अधिक वार कर और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. निर्मम तरीके से की गई इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में गहरा गुस्सा है.
किशोरी की हत्या के आरोपी साहिल की बुआ शम्मो ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि ‘साहिल ने जो कुछ किया है, उसकी सजा उसे जरूर मिलनी चाहिए. साहिल ने आज उस लड़की के साथ जो किया, वह कल हमारे साथ भी कर सकता है.’ दिल्ली पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी साहिल को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया. बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि साहिल बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के अटरेना गांव में अपनी बुआ के यहां आया था. जहां से उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया.
शम्मो ने कहा कि ‘जो कुछ साहिल ने किया है उसकी सजा उसे मिलनी ही चाहिए. हम तो हाथ जोड़कर कह रहे हैं सजा चाहे कुछ भी हो, चाहे उसे मारो, पीटो या चाहे फांसी दे दो या कुछ भी करो…., उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि ‘हमें उससे कोई मतलब नहीं है. जब उसने लड़की के साथ ऐसा किया है तो कल हमारे साथ भी, वह कुछ भी कर सकता है. कल को साहिल मेरी बेटी के साथ भी कुछ भी कर सकता है.’
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी और किशोरी के बीच ‘प्रेम संबंध’ थे. लेकिन शनिवार को उनमें झगड़ा हो गया था. उनके अनुसार लड़की रविवार शाम को अपनी सहेली की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गई थी, तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी ने उसे रोक कर उस पर हमला कर दिया. इस घटना का लगभग 90 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी एक हाथ से लड़की को दीवार की तरफ धकेल कर बार-बार उस पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है.