साल्हेवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – चेकिंग के दौरान मिली तेंदुआ की खाल

तेंदुआ खाल का बाजार मुल्य करीबन 4,00,000 रूपये। स्वीफ्ट कार एवं तेंदुआ का खाल कुल किमती 7,00,000 रूपये एवं तीन आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को किया गया सुपुर्द ।

पुलिस अधीक्षक महोदय् राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि  21.02.2022 को टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढई तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक विकास बघेल थाना साल्हेवारा के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग फारेस्ट नाका रेंगाख़ार में की जा रही थी कि दौरान वाहन चेकिंग के जरिये मुखबीर सूचना एवं आरक्षक क्रमांक 1706 प्यारे लाल धुर्वे से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा साल्हेवारा मुख्य मार्ग मेन रोड़ पर मोहगाँव की ओर से एक स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 डीके 5700 में संदिग्ध व्यक्ति सवार होकर वाहन में कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर साल्हेवारा की ओर आने की सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल नाकाबंदी कार्यवाही के दौरान मोहगाँव की ओर से आ रही स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 डीके 5700 को रोककर चेंक किया गया चेक करने पर कार चालक रामअवतार गुप्ता पिता काली राम गुप्ता उम्र 58 साल साकिन म0नं0 1580 वार्ड नंबर 11 कोहका टाटा लाईन सुपेला थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग का मिला तथा कार के सामने स्टेयरिंग के बगल वाली सीट पर बिरेन्द्र कुमार वर्मा पिता प्रेमलाल वर्मा उम्र 54 साल साकिन ग्राम व पोष्ट चीचा चौकी लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग का मिला तथा कार के पीछली सीट पर रूकदेव परते पिता सुजान सिंह परते उम्र 40 साल साकिन रघोली पोष्ट साल्हेटेकरी पुलिस चौकी साल्हेटेकरी थाना बिरसा जिला बालाघाट (म0प्र0) के मिले तथा वाहन में बैठे दो अन्य व्यक्ति तेजलाल धुर्वे उम्र लगभग 40 साल साकिन झामुल पोष्ट कचनारी पुलिस चौकी साल्हेटेकरी थाना बिरसा जिला बालाघाट म0प्र0 एवं गणेश उम्र लगभग 25 साल साकिन बैहर (म0प्र0) जो पुलिस को देखकर कार से उतरकर जंगल पहाड़ की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये कि मौके पर वाहन कार का डिक्की खोलवाकर चेक किया गया जिसमें एक प्लास्टिक बोरी के अन्दर एक गुलाबी रंग के झिल्ली में संरक्षित वन्य प्राणी जीव तेंदुआ का खाल मिला खाल से गंध आ रही थी मौके पर कार की डिक्की से संरक्षित वन्य प्राणी जीव तेंदुआ का खाल बरामद किया गया है। प्रकरण वन विभाग से संबंधित होने पर अग्रीम कार्यवाही हेतु वन विभाग को सापने की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल, सहायक उप निरीक्षक अरविन्द सिंह यादव, आर0 1298 डोमन चंदेल, आर० 1199 भुवन वर्मा एवं चा0आर0 1519 धनेश्वर बंजारे का सराहनीय कार्य रहा एवं आरक्षक 1706 प्यारे लाल धुर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संदेही 01- रामअवतार गुप्ता पिता काली राम गुप्ता उम्र 58 साल साकिन मकान नंबर 1580 वार्ड नंबर 11 कोहका टाटा लाईन सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग

02- बिरेन्द्र कुमार वर्मा पिता प्रेमलाल वर्मा उम्र 54 साल साकिन ग्राम व पोष्ट चीचा पुलिस चौकी लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग छ0ग० 03- रूकदेव परते पिता सुजान सिंह परते उम्र 40 वर्ष साकिन रघोली पोष्ट साल्हेटेकरी पुलिस चौकी.

error: Content is protected !!