मशहूर साऊथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने आख़िरकार अपने लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 5G की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. यह स्मार्टफोन अगले महीने 4 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है. इस माइक्रोसाइट पर फोन के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाला पहला ऐसा फोन है, जो Super AMOLED डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी ऑफर करेगा.
@MediaTekIndia Well, say no to compromises and yes to #Fun because the #GalaxyF15 5G with segment only* 6000mAh Battery, sAMOLED Display, 4gen android upgrades all #PoweredByMediaTek Dimensity 6100+ processor is launching on 4th March, 12 noon. Get notified:… https://t.co/aLNgjoLvKz pic.twitter.com/AXPTKDRATS
— Samsung India (@SamsungIndia) February 21, 2024
अगर आप भी अपने लिए या फिर अपने किसी ख़ास के लिए नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे है तो सैमसंग का यह किफायती स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. तो आइये जानते है क्या है इस स्मार्टफोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स.
Samsung Galaxy F15 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F15 5G में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट ऑफर करने वाली है.
लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करेगा. इसे 4 बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे. कंपनी इस फोन को 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी ऑफर करेगी.
माइक्रोसाइट पर लाइव फोटो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन 6.5 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा. यह इनफिनिटी-U सुपर एमोलेड डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
सैमसंग का यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है.
फोन में दी जाने वाली 6000mAh की बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कंपनी इस फोन में खास वॉइस फोकस फीचर भी ऑफर करने वाली है. यह नया फीचर फोन कॉल्स के दौरान नॉइज कैंसलेशन की मदद से बैकग्राउंड साउंड्स को साइलेंट कर देता है.
सैमसंग का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, पर्पल और ब्लैक में लॉन्च किया जाएगा.
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करने वाली है.