सैमसंग ने अपनी M-Series का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी कंपनी का नया फोन है और इसे ब्राज़ील में उपलब्ध कराया गया है. Samsung Galaxy M55 5G में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर जैसी खूबियां मिलती हैं. आपको बताते हैं सैमसंग के इस नए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…….
इतनी है नए गैलेक्सी M55 5G की कीमत
ब्राजील में Samsung Galaxy M55 5G की कीमत BZR 2,699 यानी करीब 45,000 रुपये है. यह दो कलर ऑप्शन- लाइट ग्रीन और डार्क ब्लू में आता है. आने वाले हफ्तों में, सैमसंग गैलेक्सी M55 को भारत समेत कई अन्य बाजारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Samsung Galaxy M55 5G डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. ये Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करता है. इसमें 6.7-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है.
स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस, 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.