Samsung Galaxy S24 FE की डिटेल्स लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स और कितनी होगी कीमत

कोरियाई टेक कंपनी Samsung अपने नए फैन एडिशन स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S24 FE, को इस सप्ताह लॉन्च करने की तैयारी में है. कई लीक के माध्यम से अब तक Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशंस और यूरोपीय कीमत का खुलासा हो चुका है. एक नई रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत क्या होगी. आइए, जानते हैं Samsung Galaxy S24 FE के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में.

Samsung Galaxy S24 FE की लीक कीमत

लीकर स्टीव हेमरस्टॉफर के अनुसार, Galaxy S24 FE की प्रारंभिक कीमत 128GB मॉडल के लिए $649 (लगभग ₹54,000) होगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में $50 अधिक है. वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $709 (लगभग ₹59,000) बताई गई है. S24 FE को पहले से US FCC लिस्ट में देखा गया है और इसे BIS सर्टिफिकेशन भी मिला है, जो भारत में जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन अगले हफ्ते विश्व स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है.

लीक फीचर्स

अब तक सामने आए लीक के अनुसार, Galaxy S24 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसमें 1,900 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा मिल सकती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम हो सकता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. फोन में Exynos 2400e चिपसेट के शामिल होने की संभावना है.

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4,565mAh की बैटरी हो सकती है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन ब्लू, ग्रीन, ग्रेफाइट, सिल्वर/व्हाइट और येलो जैसे पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!