राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल के छह प्रतिभाशाली जूडो खिलाड़ियों ने सी.बी.एस.ई. राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये छात्र अब राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चौंपियनशिप में छत्तीसगढ़ और अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ये छात्र हैं- प्रियांशु नाग, झविन्द्र बघेल, वंदिता रावटे, अश्विनी गावड़े, सुहानी ताती और आर्ची जैन इन सभी ने हाल ही में आयोजित सी.बी.एस.ई. फॉर ईस्ट जोनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया है। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ उनके कठोर परिश्रम का परिणाम है, बल्कि उनके प्रशिक्षकों और अभिभावकों के समर्थन का भी प्रमाण है। यह राष्ट्रीय जूडो चौंपियनशिप श्रीमान संत ईशर सिंह महाराज एकैडमी, कामिनीपुर, श्रीगंगानगर राजस्थान में आयोजित की जा रही है। स्कूल की प्राचार्या, श्रीमती रेखा तिवारी, ने छात्रों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, हमें अपने छात्रों पर गर्व है और हमें पूरा विश्वास है कि वे इस मंच पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।
संस्था के प्रबंधकगण, अध्यक्ष ललित अग्रवाल , सचिव अतुल देशलहरा जी, प्राचार्या श्रीमती रेखा तिवारी अशोक पारख और विकास जोशी ने भी सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सफलता स्कूल के लिए गौरव का क्षण है। यह उपलब्धि संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल की खेल प्रतिभाओं को निखारने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इन युवा जूडो खिलाड़ियों की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। पूरा शालापरिवार इन छात्रों की सफलता के लिए उत्साहित है और उम्मीद करता है कि वे राष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करेंगे।

