जय श्रीराम के नारों से गूंजी संस्कारधानी, हनुमान जयंती की पूर्व संध्या निकली भव्य बाइक रैली

राजनांदगांव। शनिवार 16 अप्रैल चैत पूर्णिमा को प्रभु श्रीराम के भक्त बजरंग बली का जन्मोत्सव है। इससे पूर्व संध्या आज इस संस्कारधानी में भव्य और विराट बाइक रैली निकली है। बाइक रैली के साथ हनुमान जी के चित्रों व जय श्रीराम के चित्रों वाले बड़े-बड़े धर्म ध्वज लिये युवाओं और प्रौढ़ों ने ऐसी भव्य और रैली निकाली है कि पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।
गंगा-जमुनी संस्कृति की तरजीह पर मर्यादित बाइक रैली
आज की इस बाइक रैली में गंगा जमुनी तरजीह दृष्टि गोचर हो रही है। म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में इकट्ठे होने के साथ पहले ही उद्घोषणाा कर दी गई थी किसी भी धर्म संप्रदाय के विरूद्ध कोई टीका-टिप्पणी न करें तथा अस्त्र-शस्त्र लेकर न चलें। बाइक रैली में अनुशासन बनाये रखने की जिम्मेदारी हिन्दू जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त गैर हिन्दू जनप्रतिनिधियों को भी सौंपी गई है। बाइक रैली के पहले शहर भर में पुलिस की तगड़ी व्यवस्था कर ली गई है।
आज जयस्तंभ चौक में भजन संध्या भी
बाइक रैली के पश्चात शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में भावेश बैद और सजल बैद के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। भजनों का आंनंद लेने भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो सकेंगे।

 

error: Content is protected !!