सारथी आंदोलन को यूपी से भी मिला सहयोग

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। ट्रक ड्राईवर एकता संगठन द्वारा सभी ड्राईवर एवं कंडेक्टरो के हित को ध्यान मे रखकर 13 मांगे सरकार एवं गाड़ी मालिक संघ के सामने रखा गया जिसकी पूर्ति के लिये कि दिसंबर से आज पर्यन्त तक लगातार आंदोलन जारी है। इस आंदोलन के समर्थन एवं सहयोग मे व्यावसायिक ड्राईवर एकता सोसायटी, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश – शैलेष पाठक जी द्वारा राजनांदगॉंव ट्रक ड्राईवर एकता संगठन को राशि रूपये ग्यारह हजार सारथी आंदोलन हेतु सहयोग किया गया। यह जानकारी देते ऐसे ही कई संगठन द्वारा राजनांदगॉंव ट्रक ड्राईवर एकता संगठन को आश्वासन दिया गया है कि जब तक यह आंदोलन चलेगा तब तक अपना सहयोग प्रदान करेंगे। अपने अपने राज्य मे इस आंदोलन को और बढ़ाएंगे। और पूरे भारत मे ड्राईवरों के हक के लड़ाई लडें़ेगे। सारथी आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर लेकर जाएंगे। हमारे साथ भारत के कई राज्यों के ड्राईवर बंधुओ का समर्थन प्राप्त हो चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा चाहे हमे भूखे रहना पड़े या हम पर लाठी चले लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी हम इस आंदोलन से पीछे नही हटेंगे।

error: Content is protected !!