तखतपुर। वसूली के आरोप पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यक्रम अधिकारी और बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. सरपंच की शिकायत सही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने जवाब तलब किया है.
ग्राम पंचायत समडील की सरपंच उपासना भारद्वाज ने तखतपुर कार्यक्रम अधिकारी विकास जायसवाल और सहायक ग्रेड 03 धर्मेंद्र धुरी पर सामग्री भुगतान के एवज में 37 हजार रुपए की घूस मांगे जाने की शिकायत की थी. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जनपद पंचायत सीईओ ने खुद मामले की जांच की थी.
जांच में शिकायत सही पाए जाने पर जनपद पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को संबंधितों के ऊपर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. इस पर कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने नोटिस जारी कर दोनों से पांच दिवस के भीतर जवाब मांगा है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.