राजनांदगांव। स्टेडियम समिति द्वारा आयोजित 80वीं महंत राजा सर्वेश्वरदास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता हॉकी नर्सरी राजनांदगांव में कल 29 जनवरी सोमवार से प्रारंभ हो रही है। प्रतियोगिता का उद्धघाटन समारोह अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में अपरांह 3 बजे से राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय, के मुख्य आतिथ्य, राजनांदगांव की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गीता घासी साहू की अध्यक्षता, व राजनांदगांव नगर निगम की महापौर श्रीमति हेमा देशमुख, डोगरगांव विधानसभा के विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधानसभा के विधायक भोलाराम साहू, डोगरगढ़ विधानसभा केे विधायक श्रीमति हर्षिता स्वामी बघेल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जनपद पंचयात अध्यक्ष श्रीमति प्रतिक्षा सूर्यकांत भण्डारी, डोंगरगढ के पूर्व विधायत रामजी भारती, पूर्व विधायक डोगरगढ श्रीमति सरोजनी बंजारे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत वर्मा, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सचिन बघेल, नीलू शर्मा पूर्व अध्यक्ष छ.ग. नागरिक आपूर्ति निगम, रविन्द्र वैष्णव समाज सेवी, एवं रोहित चन्द्रकार, समाज सेवी राजनांदगांव के आतिथ्य में आयोजित होेने जा रही है। प्रतियोगिता की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
स्टेडियम समिति राजनांदगांव के द्वारा पिछले 79 वर्षो से आयोजित होने वाली देश की इस बहुप्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता का कल 29 जनवरी को शुभारंभ होने जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता में देश की 24 नामचीन टीमें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगीं प्रतियोगिता का फायनल मैच व समापन समारोह 7 फरवरी 2024 को अपरांह में आयोजित है। प्रतियोेगिता इस बार नॉक आउट कम लीग आधार पर खेली जाऐगी स्पर्धा में पहले तीन दिन नॉक आउट मैच खेले जाऐगें व दुसरे राउंड में 4 पूल बना कर देश की 12 टीमों के बीच लीग मैच होगें और सभी पूल की प्रथम टीमो के मध्य सेमीफायनल मैच खेले जाऐगें, आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एस्ट्रो टर्फ मैदान को भी दिल्ली से आई सफाई मशाीन के द्वारा टर्फ की सफाई कर ली गई है वहीं टीमो के आवास व परिवहन व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रतियोगिता के तहत कल 29 जनवरी को पहला मैच दोपहर 1.30 बजे से हॉकी गंगपुर उडीसा विरूद्ध जी.एस.टी चैन्नई एवं उद्धघाटन मैच दोपहर 3.00 बजे मेजबान हॉकी राजनांदगांव विरूद्ध स्पोटर्स हॉस्टल सैफई इटावा के मध्य खेला जाऐगा, आयोेजन समिति ने समस्त खेल प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि वेे अपनी उपस्थिति से हॉकी खिलाडियों उत्सहावर्धन बढाएं।