मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों का आज का दिन मिलाजुला रहेगा। अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। शादीशुदा जातकों को ससुराल पक्ष से धन लाभ हो सकता है। व्यापार करने वाले जातक यदि व्यापार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं तो आपको मानसिक तनाव हो सकता है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आर्थिक स्थिति को लेकर चल रही आपकी परेशानी दूर होने वाली है। शिक्षा ग्रहण कर रहे जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। किसी की सुनी सुनाई बातों पर बिलकुल भी विश्वास ना करें। कार्यक्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त होगी। अपने सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा। जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ते रहना होगा। संतान पक्ष की शिक्षा में आ रही समस्या दूर होगी। वाहन के अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों को अत्यधिक धन लाभ होगा।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवन का कुछ नया रहस्य आपके सामने आ सकता है। परिवार के सदस्य आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। किसी की छोटी-मोटी बात भी आज आपको सहन नहीं हो पाएगी। कार्यक्षेत्र में आपको अत्यधिक धन लाभ होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। अपने स्वास्थय का विशेष ध्यान रखें।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों का आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। वाहन चलाते समय बिलकुल भी लापरवाही ना बरतें, अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है। किसी दोस्त के सहयोग से किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। आज आपका किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा होने का योग बन रहा है। बढ़ते खर्चों के लिए एक बजट बनाकर चले नहीं तो समस्या आ सकती है। आर्थिक तंगी का सामना कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सोचे समझे काम को पूरा करने के लिए रहेगा। भाई व बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। यदि किसी बात को लेकर उलझन चल रही थी तो वह भी आज दूर होगी। आप अपने कार्य को किसी दूसरों के भरोसे ना छोड़ें। परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, वाणी पर संयम बनाए रखें। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। कोई पुराना मित्र आपके घर आ सकता है।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। अपने आलस्य के चक्कर में किसी काम को कल के भरोसे न छोड़ें, अन्यथा आने वाले समय में आपके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है। घर का माहौल अशांति पूर्ण रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत जातकों को आज कार्यक्षेत्र में लाभ हो सकता है। जीवनसाथी के लिए किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिससे आप दोनों के संबंधों में मधुरता आएगी।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों को आज शीघ्रता व भावुकता में किसी भी निर्णय को लेने से बचना होगा। व्यवसाय करने वाले जातक जितने धन लाभ की अपेक्षा कर रहे थे, उतना धन लाभ आपको प्राप्त नहीं होगा। जिस कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। मन में नकारात्मक विचारों को न रखें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें। वाणी पर संतुलन बनाए रखें, माता-पिता से किसी बात को लेकर ना उलझें।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों का आज का दिन समस्याओं भरा रहने वाला है। अपने करीबियों का पूरा साथ मिलेगा। आपके व्यवहार को लेकर आज आपके साथी भी परेशान रहेंगे। आपके मन की किसी इच्छा के पूरा न होने से आपका स्वभाव थोड़ा जिद्दी हो सकता है। कामकाज में आपका मन नहीं लगेगा। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें। आपको कोई नया काम करने के लिए सोच विचार करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। जीवनसाथी का पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों का आज का दिन पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी वाद विवाद की स्थिति में माहौल को शांत करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके सोचे हुए सभी काम पूरे होंगे। अपने किसी ख़ास दोस्त के घर जरुरी कार्य पर जा सकते हैं। उच्च अधिकारियों की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। गृहस्थ जीवन में भी यदि कुछ समस्याएं चल रही थी वह भी आज दूर हो सकती हैं। किसी नए मकान को खरीदने का सपना आज पूरा होने का योग बन रहा है।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपके पास यदि धन की कमी थी तो वह कमी पूरी होगी। खान-पान पर पूरा ध्यान देने की ज़रूरत हैं। माता पिता को यदि कोई शारीरिक कष्ट चला आ रहा था तो उनके कष्टो में वृद्धि हो सकती है। नौकरी करने वाले जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है, जिससे आपके घर पर माहौल खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों का आज का दिन खुशनुमा रहेगा। आप प्रसन्न रहने के कारण कोई भी फैसला आसानी से ले पाएंगे। परिवार में कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी,उसके बाद ही आपके काम पूरे हो सकेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है। संतान पक्ष की शिक्षा को लेकर चली आ रही परेशानी दूर होगी।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों का आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें नहीं तो प्रमोशन रुक सकता है। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है। किसी बड़े निवेश को करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। इसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं जिससे परिवार का माहौल भक्तिमय रहेगा।