Shani Ulti Chal 2024 : व्यक्ति की कुंडली में कुल नौ ग्रह होते हैं. ये ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं. 29 जून 2024 की रात से शनि देव अपनी ही मूल त्रिकोणीय राशि कुंभ में उल्टी चाल (वक्रीय) चलेंगे जिसका राशि चक्र की चार राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. शनि देव की उल्टी चाल से कुंभ, कर्क, वृश्चिक और सिंह राशि पर खास प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान इन राशियों के जातकों को बेहद सतर्क और सावधान रहने की जरूरत होगी. साथ ही शनिदेव के निमित्त उनकी पूजा पाठ, मंत्रो का जाप और उनका निमित्त दान आदि करना होगा.
जब शनि देव की साढ़ेसाती या ढैया चलती है तो जातकों को बहुत से कष्टों से गुजरना होता है. वहीं जब शनि देव किसी राशि में उल्टी चाल (वक्रीय) चलते है तो उन्हें पैरों की समस्या के साथ शारीरिक और अन्य परेशानियों का सामना करना होता हैं. इन सभी नौ ग्रह में शनि ग्रह को सबसे क्रूर और कष्ट देने वाला ग्रह कहा जाता है.
इन राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क (Shani Ulti Chal 2024)
कर्क
शनि देव की उल्टी चाल का असर कर्क राशि पर भी पड़ेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि 139 दिनों तक इन राशि के जातकों को वाहन का उपयोग सावधानी से करना होगा. ऐसे में लापरवाही से बचें. इसके साथ ही भगवान शनि की पूजा भाव के साथ करें.
सिंह
छाया पुत्र के वक्री होने का थोड़ा असर सिंह राशि के ऊपर भी देखने को मिलेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इन राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र के साथ वैवाहिक जीवन पर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि यह समय इनके लिए काफी भारी हो सकता है. अगर आप शनि देव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो गरीबों की मदद करें और पीपल के वृक्ष के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
वृश्चिक
जब शनि देव अपनी ही मूल त्रिकोणीय राशि में उल्टी चाल चलेंगे तो उसका प्रभाव राशि चक्र की वृश्चिक राशि पर पड़ेगा. वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान वाहन चलाते हुए चोट लगने की संभावना ज्यादा बनी रहेगी. और बदलते मौसम के साथ इन्हें पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. शनि देव पैरों के कारक हैं इसलिए पैरों में चोट लगने की संभावना ज्यादा होगी. इसलिए खासकर वृश्चिक राशि के जातकों को दो पहिया वाहन चलाते हुए विशेष सावधानियां बरतनी होगी. साथ ही बदलते मौसम के साथ अपने खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना होगा.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को पैरों में चोट लगने,पेट की समस्याएं आदि होने की संभावना ज्यादा होगी. इस दौरान कुंभ राशि के जातकों के घुटनों में चोट लगने की ज्यादा संभावना रहेगी. इसलिए कुंभ राशि के जातकों को विशेष कर वाहन चलाते हुए सावधानियां बरतनी होगी और शनि देव के निमित्त पूजा पाठ, उनके मंत्रो का जाप और दान आदि करना होगा. ऐसा करने से उन्हें शनि देव जनित कष्टों में आराम मिलेगा.