रायपुर. ईडी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के बयान पर अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा, झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है. ईडी की कार्रवाई कई महीनों से चल रही है. गृहमंत्री तो पार्टी की बैठक लेने आते हैं. कांग्रेस सरकार डरी हुई है. तथ्यों के आधार पर ईडी कार्रवाई कर रही है.
बीजेपी की लगातार हो रही बैठकों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, बीजेपी में विविध कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं. विधानसभा स्तर की बैठक हो रही है. कार्यक्रम की योजना की दृष्टि से बैठक हो रही है. राज्य की कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता को मुक्ति दिलाना एकमात्र लक्ष्य है. संभाग स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, संभाग स्तर पर मीडिया प्रमुखों की कार्यशाला कर रहे हैं. आज रायपुर संभाग की कार्यशाला है.
बीजेपी के चुनाव अभियान समिति में बाहरी नेताओं को जगह देने वाले कांग्रेस के बयान पर साव ने कहा, कांग्रेस घबराई हुई है इसलिए बेतुकी बाते कर रही है. हमने घोषणा पत्र समिति बना दी है. कई समिति जल्द घोषित होगी. बीजेपी कांग्रेस के घोटाले को उजागर कर रही है, इससे कांग्रेस डरी हुई है. कांग्रेस जनता का सामना नहीं कर पा रही है. कांग्रेस में तानाशाही चल रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.
एससी और एसटी मोर्चे की बैठक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा, अलग-अलग कार्यक्रम सभी मोर्चा प्रकोष्ठ को पार्टी ने दिए हैं. कार्यक्रमों की योजना और रचना के लिए किस तरह से जमीनी स्तर तक लेकर जाना है इस पर चर्चा हो रही है.
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बीजेपी बैठक में शामिल ना होने पर कांग्रेस द्वारा कसे गए तंज पर साव ने पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस अपने नेताओं के अपमान की चिंता करें. ननकीराम जी का स्वयं कॉल आया था. ननकीराम ने कहा था मैं स्वयं चला गया कोरबा जाना था. इस प्रकार की बेबुनियाद बातें कांग्रेस पार्टी ना करें.