SBI SCO Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी निकली है. अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो फौरन इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर दें. यहां स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पद पर भर्ती निकली है. इसके लिए योग्य कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए 5 जून 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
एसबीआई की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 50 रिक्तियों को भरा जाना है.
इन पदों पर हैं रिक्तियां
असिस्टेंट जनरल मैनेजर समाधान वास्तुकार लीड: 1 पद
चीफ मैनेजर पीएमओ-लीड: 2 पद
चीफ मैनेजर टेक आर्किटेक्ट: 3 पद
प्रोजेक्ट मैनेजर: 6 पद
मैनेजर
टेक आर्किटेक्ट: 3 पद
डेटा आर्किटेक्ट: 3 पद
मैनेजर : 4 पद
ऑब्जर्वेबिलिटी एंड मॉनिटरिंग स्पेशलिस्ट: 3 पद
इन्फ्रा/क्लाउड स्पेशलिस्ट: 3 पद
एकीकरण लीड: 1 पद
एकीकरण विशेषज्ञ: 4 पद
आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ: 4 पद
एसआईटी टेस्ट लीड: 2 पद
प्रदर्शन टेस्ट लीड: 2 पद
एमआईएस और रिपोर्टिंग विश्लेषक: 1 पद
डिप्टी मैनेजर ऑटोमेशन टेस्ट लीड: 4 पद
डिप्टी मैनेजर परीक्षण विश्लेषक: 4 पद
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स की शॉर्ट लिस्टिंग कर इंटरव्यू लिया जाएगा, जो 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा. बैंक द्वारा गठित कमेटी शॉर्ट लिस्टिंग पैरामीटर तय करेगी और उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाने का बैंक का निर्णय अंतिम होगा.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क रुपये 750 अदा करना है.
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है.
ऐसे करें आवेदन
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर “करिअर” टैब पर क्लिक करें.
“एसबीआई में विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की भर्ती” पर क्लिक करें.
अब पूछे गए विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें.
अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें
भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.