Supreme Court On Gyanvapi: वाराणसी के ज्ञानवापी ASI सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि सर्वे को जारी रहने दिया जाए, क्योंकि इस सर्वे से कोई ऐसा नुकसान मुस्लिम पक्ष को नहीं होने जा रहा है जिसकी भरपाई न हो सके. कोर्ट ने आगे कहा कि हम इस रिपोर्ट को सीलबंद कवर में रखने का निर्देश दे देंगे. वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि सर्वे की कवायद के जरिए ‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट’ का उल्लंघन होगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि इस एक्ट का हवाला न दें. चीफ जस्टिस ने HC के आदेश को सही ठहराया है.