राजनांदगांव। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वरदान भवन राजनांदगांव द्वारा 20 मई सोमवार से 26 मई रविवार तक “संस्कारों की पाठशाला” बच्चों की मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 9:00बजे से 10:30 बजे तक आयोजित होगा । इस शिविर में कक्षा छठवीं से दसवीं तक के बच्चे भाग ले सकते है । इसमें विशेष रूप से बच्चो को आंतरिक व्यक्तित्व के विकास हेतु नैतिक मूल्यों की धारणा , मानव जीवन का लक्ष्य , जीवन में आदर्श व्यक्ति का महत्व , आदर्श दिनचर्या , मेडिटेशन जैसे विषयों के साथ साथ ज्ञानवर्धक खेल भी कराया जायेगा । कार्यक्रम के अंत में सबको प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा । यह शहर के बच्चों के लिए एक सुंदर अवसर है अपने गर्मी के छुट्टी को सदुपयोग करने का । यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है लेकिन पंजीयन कराना आवश्यक है जिसके लिए लालबाग स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में आकर संपर्क किया जा सकता है । यह जानकारी स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी तथा शहर के बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की ।