राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आज दोपहर छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की जिला इकाई ने धरना पश्चात रैली निकाली। फिर कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञातव्य है कि स्कूल सफाई कर्मचारियों का संगठन बीते दिवस से संयुक्त जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे धरना-प्रदर्शन आंदोलन कर रहे थे। इसी बीच आज इन्होंने जीई रोड स्थित महावीर चौक से रैली निकाली। रैली के पश्चात जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख है कि अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी की नियुक्ति सत्र 2011 से हुई है जो कि आज पर्यंत 12 वर्ष हो चुकी है। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को संबोधित करते हुए आगे लिखा गया है कि आपके घोषणा पत्र में पूर्ण कालिक करने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन यह घोषणा आज तक पूरी नहीं हो पायी है। अतः इस एक सूत्रीय मांग अंशकालिक से पूर्णकालिक करने को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है।