दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, मां चरणकौर ने 58 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म

चंडीगढ़। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के करीब दो साल बाद उनके घर में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. दरअसल, उनके माता-पिता एक बार फिर पैरेंट्स बन गए हैं. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की पत्नी चरणकौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. बलकौर सिंह ने अपने घर आए नए मेहमान की तस्वीर के साथ सभी से ये खबर शेयर की है. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मुसेवाला के तमाम फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं.

बता दें कि बलकौर सिंह ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो अपने नन्हें से बेटे को गोद में लिए नज़र आ रहे हैं. साथ ही मूसेवाला की एक तस्वीर भी उनके बगल में रखी दिखाई दे रही है. जिस पर लिखा है- ‘लेजेंड कभी नहीं मरते’. इस तस्वीर के साथ सिंगर के पिता ने कैप्शन पंजाबी में लिखा है- शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) के लाखों चाहने वालें की दुआ से ऊपरवाले ने हमे शुभ का छोटा भाई दिया है. वाहेगुरु की कृपा से हमारा परिवार स्वस्थ और शुक्रगुजार है उन सभी लोगों का जो हमे इतना प्यार करते हैं.

दिवंगत सिंगर की मां को लेकर चल रही थीं ये अफवाहें

दिवंगत सिंगर की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले यह खबर चल रही थी की सिद्धू मूसेवाला की मां ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. लेकिन उनके पिता बलकौर सिंह ने एक पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगाया था. बलकौर सिद्धू ने फेसबुक पर लिखा था कि- हम सिद्धू के फैंस के आभारी है जो हमारे परिवार को लेकर इतना चिंतित हैं. मेरी फैमिली को लेकर कई सारी अटकलें चल रही हैं. मेरी विनती है इन सभी रूमर्स पर यकीन ना करें. जो भी खबर होगी हम आपके साथ शेयर करेंगे. बता दें कि रिपोर्ट्स के मुबातिक चरण कौर ने बच्चा पैदा करने के लिए IVF का सहारा लिया है.

दो साल पहले हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा थे. भारत समेत दुनिया के कई देशों में उनके करोड़ो चाहने वाले थे. दो साल पहले 29 मई 2022 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी. सिद्धू को दुनिया से गए दो साल बीत जाने के बावजूद अब भी उनके फैंस उन्हें भुला नहीं पाए हैं. वो अब भी तमाम चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं.

error: Content is protected !!