गरियाबंद में SDRF टीम अलर्ट पर, पैरी और सोंढूर नदी का जलस्तर बढ़ा

गरियाबंद। जिले में बीते 2 दिन से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है पैरी और सोढूर नदी का जलस्तर बढ़ गया है तो वहीं कई नाले भी उफान पर है। जिला मुख्यालय गरियाबंद शहर में भी कई जगहों पर पानी भर गया है। जिला अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे पर काफी पानी भरने के चलते लोगों को परेशानी हो रही है एसडीआरएफ की टीम लगातार अलर्ट मोड पर है और जिन इलाकों में बाढ़ आने की संभावनाएं है। वहां का दौरा कर रही है और लोगों को नदी में नहीं जाने की समझाइश दे रही है।

अत्यधिक बारिश से लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है ईट बनाने वाले लोगों का नुकसान भी हुआ है तो वही सब्जी बाड़ी की फसल को अधिक नुकसान होता नजर आ रहा है जिन लोगों ने अभी-अभी धान की फसल बोई है उनके बीज बहने की भी आशंका है।

error: Content is protected !!