पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, दहेगाम में किया रोड शो, राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी देश को समर्पित

गांधीनगर. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के घोषित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. शनिवार को पीएम मोदी गांधीनगर के दहेगाम में एक रोड शो में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और पीएम  मोदी ने उनका अभिवादन किया. दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार को गुजरात पहुंचे थे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के भवन को राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

बता दें कि पीएम मोदी गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि ‘मैं राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में रहूंगा, जहां दीक्षांत समारोह में भाषण देते हुए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. विश्वविद्यालय में एक इमारत भी राष्ट्र को समर्पित की जाएगी.’ पीएम मोदी की गुजरात यात्रा ऐसे समय पर हुई है, जब भाजपा ने 4 राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों में बेहतरीन जीत हासिल की है, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है.

माना जा रहा है कि पीएम मोदी का ये गुजरात दौरा विधानसभा के चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को मजबूती देने के लिए हो रहा है. गौरतलब है कि गुजरात में भी 2022 के अंत में ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. पांच राज्यों के चुनावी नतीजों की घोषणा होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि इस जीत के बाद भी उनको एक दिन आराम नहीं करना है और लगातार अपने काम में लगे रहना है. इस मंत्र को खुद अमल करते हुए पीएम मोदी ने गुजरात में चुनावी तैयारियों को धार देने का अभियान शुरू कर दिया है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में एक महा-पंचायत सम्मेलन को संबोधित किया और फिर गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की. उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास के उपायों पर चर्चा करने के लिए श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की भी अध्यक्षता की.


error: Content is protected !!