नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. ऑपरेशन से जुड़ी इस वक्त की एक ख़बर सामने आई है. बताया जा रहा है जवानों और नक्सलियोंके बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. और इस मुठभेड़ में नक्सलियों मारे जा चुके हैं. वहीं नक्सलियों के बड़े कमांडरों को भी जवानों चारों तरफ घर लिया है यह भी खबर सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि नक्सली लीडर रुपेश और विकल्प भी मुठभेड़ में फंसे हुए हैं. इस ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और उत्तर बस्तर कांकेर डीआरजी टीम शामिल हैं.