घुसपैठ की कोशिश के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ाई गई सुरक्षा, सलमान खान की सिक्योरिटी टाइट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर में बीते 3 दिनों में 2 अलग-अलग लोगों के घुसने की घटनाओं हुई है. इसे देखते हुए अब मुंबई पुलिस एक बड़ा एक्शन ले लिया है. मुंबई पुलिस अब गैलेक्सी अपार्टमेंट में आने वाले लोगों की चेकिंग होगी. इसकाे साथ ही मेहमानों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

बिल्डिंग में रहने वालों से करानी होगी पहचान

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के घर के आस-पास नजर आने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह एक निजी इमारत है, इसलिए हर आने वाले की जांच करना एक चुनौती हो सकती है. जानकारी ये भी आ रही है कि अब नए गेस्ट्स को बिल्डिंग में एंट्री करने के लिए बिल्डिंग के निवासियों से अपनी पहचान करानी होगी.

सलमान खान (Salman Khan) के घर में 3 दिनों में 2 अलग-अलग घटना हुआ है. जिसमें 2 अलग-अलग लोग उनके घर में घुस गए थे. लेकिन, बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इन घटनाओं के बाद पुलिस काफी एक्टिव हो गई और सलमान की सुरक्षा को और भी पुख्ता करने की तैयारी में जुट गए है.

सलमान खान की सिक्योरिटी में कब-कब हुई चूक

  • 4 जनवरी 2024: सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस में दो लोगों ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी.
  • 14 अप्रैल 2024: सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी.
  • जून 2024: सलमान की हत्या के इरादे से 2 लोग महमूद खान उर्फ वसीम चिकना और गौरव विनोद भाटिया फिर पनवेल फार्महाउस पहुंचे थे. दोनों को जमानत मिल चुकी है.
  • 3 दिसंबर 2024: सलमान दादर में फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक अज्ञात शख्स बिना इजाजत सेट पर घुस आया. जब कू ने टोका तो उसने सलमान खान के सामने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!