घर में कनखजूरा दिखना शुभ और अशुभ संकेत देता है जानें

आमतौर पर कनखजूरा को देखकर लोग डर जाते हैं लेकिन वास्तु के हिसाब से कनखजूरा सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत दे सकता है. बता दें कि कनखजूरा को राहु का प्रतीक माना जाता है. इसलिए अगर घर में कभी निकले, तो इसे मारे नहीं बल्कि घर के बाहर फेंक आएं. क्योंकि इसे मारने से कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर हो जाती है.

मुख्य द्वार पर कनखजूरे के दिखने का अर्थ

दो तरह के संकेत देता है. यदि बाहर की ओर जा रहा है, तो इसका अर्थ के कि वह अपने साथ घर की सारी परेशानियों को लेकर जा रहा है और कुंडली में आपका राहु मजबूत है. वहीं यदि कनखजूरा मुख्य द्वार से घर के अंदर प्रवेश कर रहा है, तो इसका अर्थ है कि वह अपने साथ परेशानियां लेकर आ रहा है.

यदि कनखजूरा किचन में नजर आए

किचन की सिंक में भी यदि कनखजूरा नजर आ जाए तो यह शुभ संकेत नहीं होता है. माना जाता है कि किचन का ही वास्तु ठीक नहीं है, सदस्यों की सेहत कैसे ठीक रह सकती है.

यदि जिंदा कनखजूरा फर्श पर दिख जाए

यदि आपको घर की फर्श पर जिंदा कनखजूरा नजर आ जाए, तो यह संकेत है कि आपके घर का वास्तु सही नहीं है. ऐसे में कनखजूरे को मारने की जगह आप कनखजूरे को घर के बाहर भगाने के उपाय अपनाएं. यदि आपका राहु कमजोर होगा तो आपको घर के शौचालय, मुख्य द्वार की दहलीज और सीढिय़ों पर कनखजूरा रेंगता हुआ नजर आएगा.

यदि मरा हुआ कनखजूरा फर्श पर दिया जाए

यह आपको घर की फर्श में मरा हुआ कनखजूरा नजर आए, तो यह संकेत होता है कि आपके घर पर कोई बड़ी विपदा आने वाली थी, जो टल गई. एक तरह से आप इसे शुभ संकेत मान सकते हैं. वहीं अगर कनखजूरा आपसे भूलवश या अंजाने में मर जाए, तो इसका सीधा असर आपके राहु ग्रह पर पड़ता है और आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आ सकती हैं. 

   

 

 

  

error: Content is protected !!