कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Oscar Fernandes का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

बेंगलुरु. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद ऑस्कर फर्नांडिस का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे और मंगलुरु के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से 80 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है. जुलाई महीने में घर में योग करने के दौरान गिर जाने के बाद उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी और जिसके बाद से वह लगातार अस्पताल में भर्ती थे. अपने 50 साल के राजनीतिक करियर में ऑस्कर फर्नांडिस केंद्रीय मंत्री और कई बार सांसद रह चुके हैं.

ऑस्कर फर्नांडिस को गांधी परिवार का करीबी माना जाता था और वह पार्टी और यूपीए की सरकार में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. यूपीए सरकार के दौरान फर्नांडिस सड़क परिवहन मंत्री भी रहे थे और वर्तमान में पार्टी की ओर से राज्य सभा सांसद थे. वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के संसदीय सचिव भी रह चुके हैं. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

साल 1980 में वह कर्नाटक की उडूपी लोक सभा सीट से सांसद चुने गए थे और इसके बाद कई बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. साल 1998 में कांग्रेस ने उन्होंने राज्य सभा सांसद बनाया था और उसके बाद वह उच्च सदन के सदस्य थे.

 

error: Content is protected !!