इंदौर. इंदौर के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी एक मेल के जरिए दी गयी है जिसमें अलकायदा का नाम लिया गया है. स्कूल की शिकायत पर सायबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में धार रोड स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. धमकी देने वाले ने ईमेल भेजा है. उसमें लिखा है बम अलकायदा के पूर्व सदस्य ने असेंबल किया है जो 3 घंटे में फट जाएगा. ईमेल 14 अप्रैल का बताया जा रहा है. धमकी मिलने के बाद स्कूल संचालक ने पुलिस को सूचना दी, पूरे मामले में पुलिस सायबर सेल की मदद से जांच कर रही है.
अलकायदा का जिक्र
पूरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. धार रोड की जवाहर टेकरी पर दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल है. उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दौरान ऑफिस के मेल पर एक ईमेल आया था. उसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मेल में अलकायदा का भी जिक्र किया गया है. मेल में लिखा है कि हमने स्कूल के अंदर एएनएफओ बम लगाए हैं. इसे अलकायदा के एक पूर्व सदस्य ने असेंबल किया था और बम में 3 घंटे में विस्फोट होगा. इसके लिए टाइमर भी सेट किया गया है. मेल में लिखा कि वह आसपास इलाके में ही है. और ऊँची इमारतों से लगातार नजर रखे हुए है. यदि कोई इन बमों को निष्क्रिय करने की कोशिश करेगा तो बम अपने आप फट जाएंगे. मेल में अंत में लिखा था कि अमेरिकी आतिशबाजी का आनंद लें.
एक दिन बाद देखा
निजी स्कूल में धमकी भरा ई मेल 14 तारीख को भेजा गया था. उस दिन स्कूल की छुट्टी थी. स्कूल प्रबंधन को भी इसकी जानकारी एक दिन बाद अर्थात 15 तारीख को मिली. इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. ई मेल भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस अफसरों ने जांच के लिए साइबर सेल की तकनीकी टीम और क्राइम ब्रांच एक्सपर्ट अफसरों को जांच में लगाया है. शुरुआती जांच में यह तो स्पष्ट हो गया कि स्कूल परिसर में कोई बम तो नहीं था. लेकिन यह मेल किसने भेजा इसकी जाँच गंभीरता से की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि किसी शरारती तत्व की यह शरारत हो सकती है.