सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 128 अंक गिरा, लेकिन बाजार में ‘डर का माहौल’ नहीं

 

नई दिल्ली. अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद आज, गुरुवार को, वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों में भी गिरावट आई है. BSE सेंसेक्स 419.85 अंकों (0.69 फीसदी) की गिरावट के साथ 60,613.70 पर बंद हुआ है. निफ्टी50 में 128.80 अंकों (0.71 फीसदी) की गिरावट आई है और यह 18,028.20 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी (Nifty Bank) 179.40 अंक (0.43फीसदी) गिरकर 41,603.80 पर बंद हुआ है.

मुख्य सूंचकांकों में गिरावट के बावजूद डर का मीटर इंडिया विक्स (India VIX) आज 2 प्रतिशत से अधिक गिरा है. इंडिया विक्स का गिरना बाजार में कम ऊथल-पुथल (उतार-चढ़ाव) का संकेत होता है. इसके गिरने से समझा जा सकता है फिलहाल बाजार किसी कारण विशेष से गिरा है, जबकि निवेशकों में डर का माहौल नहीं है.

यूरोपियन बाजारों में दोपहर 3:10 बजे तक FTSE में 0.21 गिरावट थी तो CAC भी -0.54 फीसदी गिरकर ट्रेड हो रहा था. इसी के साथ DAX भी आज 0.13 टूटा हुआ था. एशियन बाजारों में NIKKEI 225 में 0.98 की तो HANG SENG इंडेक्स में 1.70 फीसदी की गिरावट थी. KOSPI भी आज 0.91 गिरा हुआ था.

क्यों है वैश्विक बाजारों में गिरावट
अमेरिका में आज कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े जारी होंगे. कल से ही दुनियाभर के बाजारों की इस डेटा पर नजर है. हालांकि इसके एक दिन मुद्रास्फीति दर से जुड़ा आंकड़ा जारी होगा. अब सबकुछ CPI के आंकड़ों पर निर्भर करेगा. यदि यह आंकड़े सही आते हैं तो फिर मुद्रास्फीति में भी कुछ गिरावट नजर आएगा और फेडरल बैंक भविष्य में ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर ज्यादा आक्रामक नहीं होगा.

हालांकि फेडरल बैंक ने की तरफ हाल में जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि जब तक महंगाई पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया जाता, तब तक फेड अपने रवैये में बदलाव नहीं करेगा. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कल कहा था कि CPI के आंकड़ों पर निवेशकों की नजर है. नंबर गिरते हैं तो विदेशी निवेशकों द्वारा जबरदस्त खरीदारी की जा सकती है.

error: Content is protected !!