Sensex 65600 के पार क्लोज, निफ्टी में भी तेजी, फार्मा सेक्टर में भी रही खरीदारी…

Stock Market Closing: शेयर मार्केट (Share Market) में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) हरे निफ्टी हरे निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स आज 0.42 फीसदी यानी 273.67 अंकों की तेजी के साथ में 65,617.84 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 0.43 फीसदी यानी 83.50 अंकों की बढ़त के साथ 19,439.40 के लेवल पर बंद हुआ है.

रिलायंस का शेयर फिर भागा

आज भी बाजार में रिलायंस के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली. रिलायंस का स्टॉक आज फिर से 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल को टच कर गया. एक्सपर्ट का मानना है कि 19 जुलाई तक रिलायंस के शेयरों में इस तरह की तेजी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि रिलायंस का शेयर 3000 रुपये के लेवल तक जा सकता है.

टॉप गेनर स्टॉक्स
आज के कारोबार के बाद में सन फार्मा के शेयर टॉप गेनर रहे हैं. सन फार्मा का स्टॉक आज 2.48 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा मारुति, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा, एलटी, एमएंडएम, पॉवर ग्रिड, रिलायंस, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, विप्रो, एनटीपीसी और कोटक बैंक के शेयर्स में भी अच्छी तेजी रही है.

गिरावट वाले स्टॉक्स 
गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में बजाज के स्टॉक्स सबसे ज्यादा फिसले हैं. बजाज फाइनेंस का स्टॉक 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, ICICI Bank, टाटा स्टील, अल्ट्रा केमिकल, टीसीएस, के स्टॉक्स में गिरावट रही है.

किस सेक्टर का कैसा रहा हाल?
इसके अलावा अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही है. वहीं, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुआ है.

error: Content is protected !!