Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई. बीएसई सेंसेक्स 188.24 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 66,543.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 41.60 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,722.20 अंक पर कारोबार कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स डीवीआर 15 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी पर लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स तीन फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, एसबीआई लाइफ में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.
सेंसेक्स पर इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई सेंसेक्स पर लार्सन एंड टुब्रो (लार्सन एंड टुब्रो) के शेयर 3.08 फीसदी और टाटा मोटर्स (टाटा मोटर्स) के शेयर 3.05 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. इसी तरह, पावरग्रिड, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस थे। 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
इन शेयरों में दिखी टूट
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे.
GIFT निफ्टी से मिल रहे थे ये संकेत
एनएसई IX पर गिफ्ट निफ्टी 14 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 19,871 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिला कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है.
आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे
आज बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डीज, सिप्ला, टाटा कंज्यूमर, बीपीसीएल और पीएनबी जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे.