सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट की दस्तक: IT से लेकर बैंकिंग तक लुढ़के शेयर, जानें वजह…

Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की चाल लड़खड़ाती नजर आई. सुबह सकारात्मक संकेतों के बावजूद दोपहर तक सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही लाल निशान में फिसलते दिखे.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स −68.96 (0.083%) अंक गिरकर 83,363.93 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी −19.80 (0.078%) अंक गिरकर 25,441.20 के नीचे आ गया.

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. बीईएल, टेक महिंद्रा और इटरनल में 1.6% तक की गिरावट देखी गई, जबकि ट्रेंट, एशियन पेंट्स और HUL में 1% तक की तेजी आई.

इन सेक्टर्स में तेज बिकवाली (Share Market Update)

NSE के IT, मेटल, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में हैं. वहीं, FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस सेक्टर में मामूली बढ़त दर्ज की गई है.

वैश्विक संकेत: एशियाई बाजारों में भी सन्नाटा (Share Market Update)

विदेशी बाजारों से भी कोई खास समर्थन नहीं मिला. अधिकांश एशियाई बाज़ारों में बिकवाली देखने को मिली:

  • जापान का निक्केई 0.46% गिरकर 39,628 पर बंद हुआ.
  • कोरिया का कोस्पी 0.0026% की मामूली गिरावट के साथ 3,054 पर आ गया.
  • हांगकांग का हैंग सेंग 0.46% गिरकर 23,806 पर बंद हुआ.
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23% गिरकर 3,464 पर बंद हुआ.

अमेरिकी बाज़ार 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के कारण बंद रहा.

FII-DII डेटा: 4 जुलाई को घरेलू निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली (Share Market Update)

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कैश सेगमेंट में ₹760.11 करोड़ के शेयर बेचे.
  • घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹1,028.84 करोड़ के शेयरों की बिकवाली की.

पिछले महीने का आंकड़ा:

  • जून 2025 में, FII ने शुद्ध रूप से ₹7,488.98 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि DII ने ₹72,673.91 करोड़ की खरीदारी की.
  • मई 2025 में, FII की खरीद ₹11,773.25 करोड़ रही, और DII ने ₹67,642.34 करोड़ के शेयर खरीदे.

पिछले सप्ताह कैसा रहा बाजार? (Share Market Update)

शुक्रवार, 4 जुलाई को बाज़ार ने सप्ताह का अंत सकारात्मक रुख के साथ किया.

  • सेंसेक्स 193 अंक बढ़कर 83,433 पर बंद हुआ.
  • निफ्टी 56 अंक चढ़कर 25,461 पर पहुंचा.
  • सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही.

हालांकि, ट्रेंट में 11% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि HUL और इंफोसिस में 1.6% की मजबूती आई.

error: Content is protected !!