Share Market Sensex Or Nifty Today : शेयर बाजार में आज यानी 6 मार्च को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 73,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है. यह 22,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर आज 20% नीचे हैं. कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आरबीआई की कार्रवाई के बाद आई है. मंगलवार को RBI ने IIFL फाइनेंस पर गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है. आरबीआई को गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई अनियमितताएं मिली हैं. हालाँकि, कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन ग्राहकों को सेवा जारी रख सकेगी.
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के आईपीओ में निवेश का मौका (Share Market Sensex Or Nifty Today)
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का आईपीओ आज यानी 6 मार्च से खुदरा निवेशकों के लिए खुल गया है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे. 14 मार्च.
इससे पहले कल यानी 5 मार्च को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 195 अंक गिरकर 73,677 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 49 अंक की गिरावट आई. यह 22,356 के स्तर पर बंद हुआ.