विपक्ष की बैठक पर शाह का तंज, कहा- एकजुट हुए तो भी 2024 में इतनी सीटें जीतेगी BJP

Amit Shah’s Statement: बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बीजेपी (BJP) को हराने को लेकर संयुक्त रणनीति पर चर्चा शुरू हो चुकी है. 15 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेता पटना में हो रही इस मीटिंग में शिरकत कर रहे हैं. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू में आयोजित एक रैली में कहा कि पटना में आज एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्षी नेता एक स्टेज पर आ रहे हैं और मैसेज देना चाहते हैं कि हम बीजेपी और पीएम मोदी को चुनौती देंगे. विपक्ष के नेताओं को मैं कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लीजिए आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और अगर आ भी गए तो 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है.

शाह का विपक्ष को चैलेंज

अमित शाह ने कहा कि 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है. तीन दिन से पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. पहली बार अमेरिका ने पीएम मोदी को स्टेट गेस्ट का ऑनर दिया है. इतना सम्मान जो उन्होंने दिया है वह ना भूतो ना भविष्यति है. तकनीक और अंतरिक्ष के क्षेत्र में अमेरिका और भारत के बीच अहम समझौते हुए हैं.

जम्मू में शाह का बड़ा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब धारा 370 लागू हुई थी तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था और कहा कि इस देश में 2 विधान, 2 निशान और 2 प्रधान नहीं चलेंगे. इसके लिए वे सत्याग्रह करते-करते जम्मू-कश्मीर तक पहुंचे, यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया. हम सब जानते हैं उनकी हत्या कर दी गई थी. आज उनकी आत्मा बहुत सुकून से होगी क्योंकि 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 निरस्त कर दिया.

विपक्षी की मीटिंग पर कही ये बात

दूसरी तरफ, एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष से मांग की है कि वह मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएं. राजभर ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. बैठक में जो भी तय होता है उसके बाद बीएसपी, लोकदल और एसबीएसपी जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो. सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें.

error: Content is protected !!