Share Market:एशियाई बाजार बोलाबाला, जानिए किस सेक्‍टर में तेजी और किसने किया नुकसान ?

Share Market : नए साल 2023 के पहले कारोबारी सप्ताह का आज पांचवां और आखिरी दिन है. भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Indian domestic stock market) में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों (Share Market Update) हरे निशान पर खुले हैं. आज सेंसेक्स में 35 अंक से ज्यादा और निफ्टी में 16 अंक की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.

किन कंपनियों में ज्यादा खरीदारी

आज बाजार खुलते ही निवेशकों ने हिंडाल्को कंपनी के शेयरों में खरीदारी शुरू कर दी और कुछ ही देर में यह शेयर 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर की सूची में आ गया. दूसरी तरफ सरकारी कोल इंडिया के शेयरों में आज बिकवाली और मुनाफावसूली का बोलबाला रहा. यह शेयर 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंच गया.

किस सेक्टर में तेजी देखी गई

आज के कारोबार को सेक्टरवार देखा जाए तो फार्मा, मेटल, एफएमसीजी में आज तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि आईटी, मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में आज 0.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

एशिया के कुछ बाजार आज सुबह गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं तो कुछ बाजारों में तेजी दिख रही है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में आज सुबह 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, जबकि जापान का निक्केई 0.26 फीसदी टूटा है.

हालांकि हांगकांग के बाजार में 0.40 फीसदी और ताइवान के बाजार में 0.06 फीसदी की तेजी दिख रही है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

error: Content is protected !!