Share Market: सप्ताह के पहले दिन ही शेयर मार्केट में भारी गिरावट, निफ्टी के भी हाल खराब…

Stock Market Decline:सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 28जुलाई को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स और निफ्टी में सूचीबद्ध अधिकांश कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की कंपनियों के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

कोटक महिंद्रा बैंक में भारी बिकवाली दबाव और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से जुड़ी अनिश्चितता के कारण सोमवार यानी 28 जुलाई को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई।

कोटक महिंद्रा के शेयर में भी गिरावट

विदेशी पूंजी के लगातार बहिर्वाह तथा एशियाई बाजारों में कमजोर रुख ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 369.58 अंक गिरकर 81,093.51 अंक पर लुढक गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 104.3 अंक गिरकर 24,732.70 अंक पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9पैसे बढ़कर 86.43 पर पहुंच गया। वहीं, सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने शनिवार को जून तिमाही के लिए 4,472 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया और प्रतिकूल वृहद आर्थिक परिस्थितियों के कारण खुदरा वाणिज्यिक वाहन पोर्टफोलियो पर दबाव की बात कही गई थी।

जानें क्या कहते हैं एक्सपर्टस

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि नकारात्मक खबरों और ट्रिगर्स ने निफ्टी को एक महीने के निचले स्तर पर धकेल ला दिया है और बाजार की धारणा अब भी प्रतिकूल बन गई है। जापान और यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते, जिन्हें शुरुआत में मुश्किल माना जा रहा था, वो तो हो गए हैं, लेकिन बहुप्रतीक्षित भारत-अमेरिका व्यापार समझौता अभी भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई है।

error: Content is protected !!