शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 70 हजार के पार और निफ्टी भी ऑल टाइम…

नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज भारतीय शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड छू लिया है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने अपना ऑल टाइम हाई 70,048 का स्तर छू लिया, वहीं निफ्टी-50 भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और 21,019 का स्तर छू लिया.

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.054 फीसदी की बढ़त के साथ 20,980.80 पर कारोबार कर रहा था, जो कुछ देर बाद 21000 के स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजार में तेजी का दौर

घरेलू शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से तेजी का रुख बना हुआ है। इस बीच, सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 83.37 पर पहुंच गया। आज सुबह सेंसेक्स 122.67 अंक (0.18 फीसदी) और निफ्टी 32.35 अंक (0.15 फीसदी) की बढ़त के साथ 21,001.75 के स्तर पर पहुंच गया।

शीर्ष लाभ पाने वाले और हारने वाले

अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्प, आईटीसी, एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर्स रहे हैं. इसके अलावा एशियन पेंट्स, विप्रो, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एचयूएल, टाइटन कंपनी के शेयर टॉप लूजर्स रहे हैं.

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

ओएनजीसी, यूपीएल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. इसके अलावा डॉ. रेड्डीज लैब, सिप्ला, विप्रो, एशियन पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल, आयशर मोटर्स, एचयूएल, सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर्स रहे हैं.

error: Content is protected !!