Share Market: बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स में हल्की गिरावट तो निफ्टी 18700 के पार बंद

 

भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जहां तेजी देखने को मिली थी तो नए हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ देखने को मिली है. शेयर बाजार में सेंसेक्स आज जहां गिरावट के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी हल्की तेजी के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स का पिछला बंद 62868.50 था. वहीं सेंसेक्स आज 62865.28 के स्तर पर खुला. इसका हाई 62939.63 रहा है और इसका लो 62507.88 रहा है. आज सेंसेक्स 33.90 अंक (0.054%) की गिरावट के साथ 62834.60 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी में आज हल्की तेजी देखने को मिली. निफ्टी का पिछला बंद 18696.10 था. आज निफ्टी 18719.55 के स्तर पर खुला. आज निफ्टी का हाई 18728.60 रहा और इसका लो 18591.35 रहा. वहीं निफ्टी का आज क्लोजिंग भाव 4.95 अंक (0.026%) 18701.05 रहा.
वहीं सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे.
इसके अलावा टाटा स्टील, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड टॉप गेनर्स रहे.

error: Content is protected !!