Share Market Update: आज धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर को सेंसेक्स 425.59 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,579.45 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 145.90 अंकों की गिरावट के साथ 24,193.25 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट और 15 में तेजी है. एनएसई के एफएमसीजी, फार्मा और आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.65% ऊपर है. वहीं, कोरिया का कोस्पी 0.14% नीचे और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.59% नीचे है.
28 अक्टूबर को यूएस डाउ जोंस 0.65% बढ़कर 42,387 पर और एसएंडपी 500 0.27% बढ़कर 5,823 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.26% बढ़कर 18,567 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 28 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹3,228.08 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹1,400.85 करोड़ के शेयर खरीदे.
Share Market Update: कल बाजार में तेजी रही
इससे पहले कल यानी 28 अक्टूबर को सेंसेक्स 602 अंकों की बढ़त के साथ 80,005 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 186 अंकों की बढ़त के साथ 24,367 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में 25 अंकों की तेजी और 5 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट रही. एनएसई के सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए. सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.