सेंसेक्स पर इन शेयरों में तेजी रही
सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसी तरह इंफोसिस 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), एचसीएल टेक (एचसीएल टेक), टाटा स्टील (टाटा स्टील), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), बजाज फाइनेंस (बजाज फाइनेंस) और भारती एयरटेल (भारती एयरटेल) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
इसी तरह एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और विप्रो में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.
इन शेयरों में टूटा देखा है
सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड के शेयर में 0.47 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और एक्सिस बैंक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.
ये संकेत एसजीएक्स निफ्टी से मिल रहे थे
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 76 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 18,686 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिले कि सोमवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है.
एशियाई बाजार में तेजी
इस हफ्ते यूरोप, जापान और अमेरिका के सेंट्रल बैंकों के अधिकारियों की बैठक होनी है. इसी तरह अमेरिका में भी महंगाई दर के आंकड़े जारी होने वाले हैं. इससे फेड रिजर्व के आने वाले फैसले प्रभावित हो सकते हैं. इस बीच एशियाई शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा.