आज सेंसेक्स ने 62943.20 का हाई बनाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने आज 240.36 अंक (0.38%) की तेजी के साथ 62787.47 के स्तर पर क्लोजिंग दी. वहीं निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली. निफ्टी ने आज 18640.15 के स्तर का हाई लगाया. इसके बाद निफ्टी 59.75 अंक (0.32%) की तेजी के साथ 18593.85 के स्तर पर बंद हुई.
3/5
अनुकूल घरेलू आर्थिक संकेतकों के निरंतर फ्लो के कारण इक्विटी बाजार स्थिरता बनाए हुए है. अपेक्षा से अधिक मजबूत घरेलू पीएमआई आंकड़े, ऑटो बिक्री में अनुक्रमिक वृद्धि और बैंक लोन में मजबूत विस्तार भारत की विकास संभावनाओं में निवेशकों का विश्वास पैदा कर रहे हैं. दूसरी ओर अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने एक मिश्रित तस्वीर पेश की, जिसमें गैर-कृषि पेरोल में तेजी दिखाई दे रही है, जबकि मई में बेरोजगारी दर 3.4% से बढ़कर 3.7% हो गई.
वहीं कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 183 रुपये की गिरावट के साथ 59,425 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,955.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.